कौआ की सफलता की कहानी Thirsty Crows Success
यह भी पढ़े लालची कुत्ते की कहानी
एक बार एक जंगल में कौआ रहता था एक दिन वो कौआ यात्रा कर रहा था उसे बहुत प्यास लगी तो वो एक स्थान पर रुक गया और आसपास पानी की तलाश करने लगा मगर उसे पानी नहीं मिला प्याज के कारण वो बहुत कमज़ोर हो गया था पर उसने हिम्मत नहीं हारी और जंगल के आसपास पानी
यह भी पढ़े कौवा और लोमड़ी की कहानी
यह भी पढ़े 436 लोगों को मारकर रचा इतिहास कहानी
ढूंढने लगा उड़ते हुए उसे एक घर दिखा ये सोचते हुए की उसे वहाँ पानी मिल सकता है वो उस घर की ओर गया और घर के ऊपर बैठ गया उसने एक घर के अंदर एक घड़ा देखा जल्दी से वो उस घड़ी के पास उड़कर गया उसने देखा कि
यह भी पढ़े बदसूरत बत्तख की कहानी
यह भी पढ़े होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी
उसमें बहुत ही थोड़ा पानी है पानी को देखते ही उसे बहुत खुशी हुई मगर क्योंकि पानी बहुत नीचे था उसका मुँह पानी तक पहुँच नहीं पा रहा था उसने थोड़ा सोचा फिर उसे एक उपाय सूझा
यह भी पढ़े चतुर खरगोश और शेर की कहानी
यह भी पढ़े सोने की चिड़िया की कहानी
कौआ अगर मैं इसमें कुछ कंकड़ डाल दूँ तो पानी शायद ऊपर आ जाएगा और फिर मैं पानी पी सकता हूँ
यह भी पढ़े गाय और शेर की कहानी
यह भी पढ़े कौवा और चिड़िया की कहानी
जल्द ही वो कुछ कंकड़ की तलाश में लग गया उसे कुछ कंकड़ मिल गए उनके पास जाकर उसने एक एक करके कंकड़ उठाने शुरू किये फिर गड्ढे के पास लेकर गया और उसमें डालने लगा पानी थोड़ा ऊपर आया पर अभी भी वो पहुँच नहीं पा रहा था उसने फिर भी हार नहीं मानी और एक
यह भी पढ़े चूहा और शेर की कहानी
एक करके कंकड़ उठाकर घड़े में डालने लगा काफी समय के बाद पानी और ऊपर आया कौआ बहुत खुश हुआ और भरके अपनी प्यास बुझाई उसने अपने और दोस्तों को भी बुलाया बहुत से पंछी पानी पीने आए उन्होंने कौए को शुक्रिया कहा और फिर वहाँ से उड़ गए
यह भी पढ़े चालाक बिल्ली की कहानी
Comments
Post a Comment