कौवा और लोमड़ी की कहानी Kauwa Aur Lomdi Ki Kahani Story Of Crow And Fox
तो बच्चों आज में कौवा और लोमड़ी की कहानी हिंदी में बताऊंगा
कौवा और लोमड़ी की कहानी
एक बार की बात है कालिया कौवा खाने की तलाश में इधर उधर उड़ रहा था
यह भी पढ़े चूहा और शेर की कहानी
कौवा बोला : सुबह से मैंने कुछ नहीं खाया मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं मैं कहीं भूख से मर ही ना जाऊ
यह भी पढ़े गाय और शेर की कहानी
यह भी पढ़े कौवा और चिड़िया की कहानी
Kauwa Aur Lomdi Ki Kahani
उठते उठते उसे अचानक एक पेड़ के पास पनीर का टुकड़ा गिरा पड़ा दिखा पनीर देखकर उसके मुँह में पानी आ गया कालिया ने जल्दी से वो टुकड़ा उठाया और पेड़ की सबसे ऊपर वाली टहनी पर जाकर के बैठ गया
यह भी पढ़े चतुर खरगोश और शेर की कहानी
यह भी पढ़े सोने की चिड़िया की कहानी
कौवा बोला : शुक्र है भगवान का कुछ तो खाने को मिला अब तो मैं इसे धीरे धीरे पूरा आनंद लेते हुए खाऊंगा
यह भी पढ़े लालची कुत्ते की कहानी
Story Of Crow And Fox
वहीं पास में एक शालू लोमड़ी रहती थी जो काफी समय से भूखी थी और खाने की तलाश में इधर उधर घूम रही थी तभी उसने देखा कि एक पेड़ के ऊपर एक कौआ अपनी चोंच में एक पनीर का टुकड़ा लेकर बैठा है पनीर देखकर उसके मुँह में पानी आ गया और उसने वो पनीर का लिया कुएं से छीनना चाहा वो पेड़ के पास गई और कालिया से बोली
यह भी पढ़े बदसूरत बत्तख की कहानी
लोमड़ी बोली : तुम कितनी खूबसूरत हो कालिया मैंने तुम से पहले कोई भी इतना सुन्दर पक्षी नहीं देखा तुम्हारी दोनों आंखें बहुत खूबसूरत है और तुम्हारी पंख कितनी शानदार है
Crow And Fox Story
कालिया अपनी तारीफ सुनकर बहुत खुश हुआ और वो बातों में बेहतर ही चला गया
लोमड़ी बोली : मुझे आशा है कि तुम्हारी आवाज़ भी इतनी खूबसूरत होगी जितनी तुम हो क्या तू मेरे लिए एक आनागा ओके मैं तुम्हारी मधुर आवाज सुनना चाहती हूँ
यह भी पढ़े कौआ की सफलता की कहानी
कालिया कौआ अपनी झूठी तारीफ में इतना मग्न हो गया की वो भूल ही गया कि उसके मुँह में एक पनीर का टुकड़ा है और जैसी ही कालिया ने गाना गाने के लिए मुँह खोला तो पनीर का टुकड़ा नीचे जमीन पर गिर गया लोमड़ी ने भाग के वो टुकड़ा उठाया और जल्दी से वहाँ से भाग गई कालिया ज़ोर ज़ोर से रोने लगा
कौवा बोला : और ए यार ये मैंने क्या किया मैं अपनी झूठी तारीफों में इतना खो गया की मेरा दिमाग ही चलना बंद हो गया और कालिया कौवा फिर से खाने की तलाश में उड़ गया
सिख : तो बच्चो इस कहानी से हमें ये सीखने को मिलता है की हर जीव को उसकी काबिलियत का पता होता है पर कई बार लोग झूठी तारीफों में फंसकर अपना ही नुकसान करवा बैठते हैं तो बच्चो कभी भी चापलूसी करने वालों का विश्वास मत करो
तो बच्चो हमारी कहानी कैसी लगी आप कमेंट में जरूर बताइए और अपनी पसंद की कहानी कमेंट करें ताकि हम उसे कहानी को आपको दे सके आपके पसंद के अनुसार धन्यवाद
Comments
Post a Comment