चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids तो बच्चों आज कि कहानी में हम चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids पढ़ेंगे बच्चों इस कहानी को जरूर पढ़िएगा इस कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो चलिए कहानी पढ़ते हैं विस्तार से चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids एक समय की बात है एक शेर था जो जंगल पर राज करता था एक दिन खाने के बाद एक पेड़ के नीचे सो गया एक छोटे से चूहे ने उसे दिखा और सोचा कि उसके साथ खेलने में मजा आएगा चूहा सोते हुए सर पर चलने लगा वह पूछू के ऊपर दौड़ने लगा शेर गुस्से में दहाड़ता हुआ उठा उसने अपने बड़े पंजों की मदद से चूहे को पकड़ लिया चूहा बहुत झटपट आया पर भागना सका शेरनी चूहे को खाने के लिए अपने बड़े दांत निकले चूहा बहुत डर गया था चूहा बोला हे राजा मैं बहुत डर गया हूं कृपया मुझे मत खाइए इस बार मुझे माफ कर दीजिए प्लीज मैं कभी नहीं भूलूंगा शायद में जरूरत पड़ने पर आपकी मदद कर दूं चूहे की बात सुनकर शेर हंसने लगा और उसने अपना पंजा खोल दिया और उसे जाने दिया इसे भी पढें गाय और शेर की कहानी यह भी पढ...
Comments
Post a Comment