बदसूरत बत्तख की कहानी | The Ugly Duckling | Badsurat Batak Ki Kahani
तो बच्चों आज हम बदसूरत बत्तख की कहानी हिंदी में बताऊंगा
बदसूरत बत्तख की कहानी
गर्मियों की सुनहरी दोपहर थी माँ बतक ने पेड़ के नीचे झील के पास अंडे देने को अच्छी जगह ढूँढी उसने पांच अंडे दिए अचानक उसने देखा की एक अंडा दूसरे अंडों से अलग है उसे चिंता होने लगी उसने उनके फूट नेता के इंतजार किया एक सुबह आखिर में एक के बाद एक अंडे टूटने लगे
यह भी पढ़े कौवा और लोमड़ी की कहानी
यह भी पढ़े बुद्धिमान लोमड़ी की कहानी
उन्होंने कहा सारे अंडे जीवित हो गए थे और छोटी बत्तख के अपना सिर बाहर निकल रही थी बड़ी सी दुनिया में सब टूटे सिवाय एक के कितने प्यारे बच्चे हैं मेरे मैं कितनी किस्मत वाली माँ हूँ पर इस पांचवें वाले को क्या हुआ और तक चिंतित थी इस आखिरी वाली अंडे को इतना समय क्यों लग
यह भी पढ़े चतुर खरगोश और शेर की कहानी
यह भी पढ़े होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी
यह भी पढ़े Magar Aur Bandar Ki Kahani
रहा है वो उस अंडे पर बैठ गई और उसे जितनी गर्माहट चाहिए थी वो दी ये मेरा सारा सबसे सुंदर बच्चा होगा क्योंकि इसे फूटने में इतना समय लग रहा है एक सुबह जब अंडा टूटा दो एक बहुत ही बदसूरत सी बच्ची बाहर निकली पी पीप ये बात तक अपने बाकी भाई बहनों से काफी अलग
Badsurat Batak Ki Kahani
था ये काफी बड़ा था और बदसूरत भी बाकी के बच्चे तो ऐसे नहीं दिखते हैं ये बच्चा तो सबसे ज्यादा बदसूरत है मा बात तक ये देखकर हैरान रह गई और बहुत उदास हो गयी माँ ने उम्मीद की एक दिन शायद वो अपने भाई बहनों की तरह
यह भी पढ़े गाय और शेर की कहानी
बन जाए पर दिन बीतते गए और वो बच्चा बदसूरत ही रहा उसके सारे भाई बहन उसका मजाक उड़ाते थे और उसके साथ खेलते नहीं थे वो बच्चा बहुत उदास हो गया तुम बच्चों रेथर धरती पर उस बदसूरत चीज़ को देखो हाँ चले जाओ तुम बहुत बदसूरत हो तुम तुम्हारे साथ नहीं खेलेंगे तुम बहुत
यह भी पढ़े चूहा और शेर की कहानी
बदसूरत हो ये सभी स्तर जिसने लगी वो बच्चा बहुत उदास हो गया था उसने झील के पास जाकर झील में अपनी परछाई को देखा मुझे कोई पसंद नहीं करता मैं कितना गंदा हूँ उस बच्चे ने सोचा कि वो अपने परिवार को छोड़ देगा और
The Ugly Duckling
कहीं जंगल में चला जाएगा वो बच्चा घने जंगल में अकेला भटकने लगा जल्द ही जब सर्दियां आ गयी हर तरफ बर्फ़ छा गयी बच्चा उदास था और ठंड से कंपकपाने लगा पर उसके पास खाने के लिए या अपने आप को गर्म रखने के
यह भी पढ़े कौआ की सफलता की कहानी
लिए कुछ नहीं था वो बत्तखों के एक परिवार के पास गया उन्होंने उसे भगा दिया ये बदसूरत कौन है वो मुर्गी के घर में रहने लगा वहाँ पर मुर्गियों ने उसे चोंच मारी तो वो वहाँ से भी भाग गया उसे रास्ते में एक कुत्ता मिला कुत्ते ने उसे देखा और वो वहाँ से चला गया बदसूरत बाद तक ने सोचा मैं इतना बदसूरत हूँ की कुत्ता भी मुझे खाना नहीं चाहता उदास
यह भी पढ़े चालाक बिल्ली की कहानी
होकर बदसूरत बाद तक फिर से जंगल की ओर जाने लगा वहाँ पर उसे एक किसान मिला जो उसे अपने घर पर अपनी पत्नी और बच्चों के पास ले गया पर वहाँ भी एक बिल्ली ने उसे परेशान किया तो उसने उसका घर भी छोड़ दिया जल्दी ही बसंत आया और सब कुछ फिर से ताजा और हरा हो गया चलते चलते उसे एक नदी नजर आये फिर से पानी को
देखकर वो बहुत खुश हुआ वो नदी के पास गया जहाँ पर उसने एक सुंदर राज़ हंस को देखा उसे देखते ही उसे उससे प्यार हो गया पर उसे अपने आप पर शर्म आती थी इसलिए उसने अपना सिर झुका लिया जब उसने सर नीचे किया तो उसने पानी में अपनी परछाई देखी और वो चौंक कर रह
गया अब वो बदसूरत नहीं रहा वो एक सुंदर जवान राजहंस में बदल गया था अब उसे एहसास हुआ कि वो अपने भाई बहनों से अलग दिखता था क्योंकि वो एक राजहंस था और वो थे उसने उस खूबसूरत हंसनी से शादी की जिससे उसे प्यार हो गया था और फिर वो खुशी खुशी रहने लगे
Comments
Post a Comment