बुद्धिमान लोमड़ी की कहानी | Chatur Lomdi Ki Kahani | Story Of The Wise Fox
तो बच्चों आज मैं आपको बुद्धिमान लोमड़ी की कहानी हिंदी में बताऊंगा इस कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो चतुर लोमड़ी की कहानी जरूर पढ़िएगा तो चलिए शुरू करते हैं होशियार लोमड़ी की कहानी वो भी हिंदी में
एक बार एक घने जंगल में एक तेंदुआ और एक लोमड़ी रहते थे ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और उन्होंने कभी लड़ाई नहीं करी एक दिन जंगल से गुजरते समय तेंदुआ और लोमड़ी सोच रहे थे कि दोनों में से कौन बेहतर दिखता है
तेंदुआ बोला : ये दोस्त हम दोनों में से मैं बहुत सुन्दर हूँ क्योंकि मेरी त्वचा में कई रंगों के धब्बे हैं इसलिए मुझे लगता है की मैं अधिक सुंदर हूँ
तेंदुए की बातें सुनकर लोमड़ी सोच विचार करते हुए चलने लगी एक पल के बाद वे बोली
यह भी पढ़े गाय और शेर की कहानी
यह भी पढ़े होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी
यह भी पढ़े True Story Of Ranthambore Tiger
लोमड़ी बोली : हाँ सच में तुम मुझसे ज्यादा सुन्दर हो तुम्हारी त्वचा पर धब्बे और उस पर कई रंग है लेकिन मेरी राय के अनुसार सुंदरता की तुलना में बुद्धिमत्ता अधिक महत्वपूर्ण है
यह भी पढ़े चतुर लोमड़ी की कहानी
यह भी पढ़े बीमार शेर और चतुर लोमड़ी की कहानी
इसके साथ ही दोनों दोस्त जंगल में चले गए और लोमड़ी जल्द ही एक मादा तेंदुए से मिली प्रिय
लोमड़ी बोली : मित्र क्या तुम उस मादा तेंदुए को देख रहे हो
तेंदुआ बोला : नहीं तो
लोमड़ी बोली : देखो तुम्हें उससे मिलना चाहिए और उससे बात करनी चाहिए वो तुम्हें देखकर पसंद कर सकती है
तेंदुआ बोला : मुझे उससे बात करने की जरूरत नहीं है मुझे बस उसके सामने खड़े होने की जरूरत है और वे मुझे देखकर पसंद कर लेगी
यही कहते हुए तेंदुआ उस मादा तेंदुए के पास गया और चारों ओर देखते हुए उसके बगल में खड़ा हो गया मादा
मादा तेंदुआ बोली : जी आप किस की तलाश कर रहे हैं
तेंदुआ बोला : मैं खाने के लिए भोजन की तलाश में हूँ और आप यहाँ कैसे
मादा तेंदुआ बोली : मैं भी भोजन की तलाश में हूँ हम दोनों एक साथ देख सकते हैं
तेंदुआ बहुत खुश था और उसके साथ चला गया उस दिन के बाद से दोनों तेंदुओं ने शिकार किया और एक साथ ही खाया एक दिन तेंदुआ और मादा तेंदुआ भोजन की तलाश में गए लेकिन अचानक मादा तेंदुआ जाल में फंस गई जिसे एक शिकारी ने एक गड्ढे में रखा था यह देखते हुए की मादा तेंदुआ जाल में फंस गई है तेंदुआ उसे बचाने की कोशीश करने लगा लेकिन उसे पता नहीं था की उसे बाहर कैसे निकाला जाए इसी बीच उसने अपने लोमड़ी दोस्त को याद किया और उसे खोजने के लिए चला गया
तेंदुआ बोला : प्रिय मित्र वहाँ चलो जहाँ महिला तेंदुआ को जाल में फंसा लिया गया है
तेंदुआ लोमड़ी को उस स्थान पर ले गया जहाँ महिला तेंदुआ को पकड़ा गया था और लोमड़ी तेंदुए को जाल में देखकर उसे बाहर लाने का उपाय सोचने लगी लोमड़ी में देखा की कैसे जाल बनाया गया और महसूस किया की ये लाठी को एक तरफ हटाना पड़ेगा तभी वह भरा पायेगी लोमड़ी ने तेंदुए को बताया कि यह कैसे करना है और उसने जाल से सभी छड़ें हटा दी महिला तेंदुआ फंदे से कूद गई इससे वह तेंदुआ बहुत खुश हुआ
तेंदुआ बोला : प्रिय मित्र तुम्हारी बुद्धि माता के कारण ही महिला तेंदुआ जाल से बाहर आ सकी और उसकी जान बच गई एक दिन हम दोनों सुंदरता पर चर्चा कर रहे थे और जैसा तुमने कहा बुद्धि सुंदरता से ज्यादा महत्वपूर्ण है और मूल्यवान भी है और अब मुझे पता है की क्या सच है
लोमड़ी बोली : मेरे दोस्त बुद्धिमता हमेशा सुंदरता की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आपके अंदर क्या है वह मायने रखता है हमारे पास जो भी गुण है हमें स्थिती के अनुसार समझदारी से उपयोग करना चाहिए
तो बच्चों यह कहानी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और आपको किस टाइप की स्टोरी चाहिए वह भी बताये ता कि आपकी पसंद के अनुसार हम आपको कहानी दे सके धन्यवाद
Comments
Post a Comment