होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी | Hoshiyar Bandar Chatur Bandar Ki Kahani | Clever Monkey Story
तो बच्चों आज मैं आपको होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी हिंदी में बताऊंगा
होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी
एक समय की बात है एक घने जंगल में दो बिल्लियां रहती थी एक का रंग काला था और दूसरी का सफेद दोनों बहुत अच्छी दोस्त थीं दोनों हमेशा साथ रहती साथ खेलती और साथ सोती भी थीं कभी भी दोनों अलग नहीं हुई एक दिन दोनों बिल्लियों को जंगल में खाना नहीं मिला दोनों ने बहुत
Hoshiyar Bandar Chatur Bandar Ki Kahani
ढूंढा मगर उनके हाथ कुछ ना लगा फिर काली बिल्ली बोली दोस्त मुझे लगता है जंगल में खाना नहीं है हमें शहर में जाके ढूंढना चाहिए सफेद बिल्ली ने ये सुनकर हाँ कहा चलो हम शहर में तलाश करते है दोनों शहर की ओर चल पड़ी फिर अचानक उन्हें एक रोटी का टुकड़ा पड़ा मिला दोनों ने एक
यह भी पढ़े लालची कुत्ते की कहानी
यह भी पढ़े बदसूरत बत्तख की कहानी
यह भी पढ़े 436 लोगों को मारकर रचा इतिहास कहानी
Clever Monkey Story
साथ छलांग लगाई दोनों ने एक दूसरे की ओर गुस्से से देखा फिर काली बिल्ली बोली अरे मैंने इसे पहले देखा है तो मैं ही सारी रोटी खाऊंगी बिल्कुल नहीं इससे मैंने पहले देखा है तो मैं ही इसे खाऊंगी सफेद बिल्ली बोली दोनों आपस में तय नहीं कर पा रही थी की कौन रोटी को खायेगा दोनों ने सोचा
यह भी पढ़े चूहा और शेर की कहानी
यह भी पढ़े चतुर खरगोश और शेर की कहानी
यह भी पढ़े सारस और लोमड़ी की कहानी
की इससे पहले कोई और आ जाए इस रोटी को जंगल ले जाना चाहिए और वहीं जाकर तय करना चाहिए जब वो दोनों जंगल में वापस आई तब भी तैन कर पाई दोनों आपस में लड़ झगड़ रही थी मगर तै ना कर सकी वहीं पर एक बंदर बैठा हुआ था उसने दोनों को लड़ते देखा उसने सोचा ये रोटी
यह भी पढ़े गाय और शेर की कहानी
यह भी पढ़े कौवा और लोमड़ी की कहानी
तो बहुत स्वादिष्ट लग रही है काश मुझे ये मिलजाए बंदर ने थोड़ा सोचा और फिर उसी उपाय सूझा उसने थोड़ी देर उन्हें लड़ते देखा और कुछ देर बाद पेड़ से कूद कर नीचे आया फिर वो बिल्लियों के पास जाकर बोला बहनो तुम इतना क्यों लड़ रही हो मैं तुम्हारे लिए इस रोटी को दो बराबर
हिस्सों में बांट देता हूँ बिल्लियाँ मान गईं और रोटी का टुकड़ा बंदर को दे दिया बंदर ने रोटी को दो हिस्सों में तोड़ा उसने फिर दोनों को मापा फिर उसने देखा की एक टुकड़ा तो दूसरे से बड़ा है उसने अपने दाएं हाथ में रख के टुकड़े को देखा और कहा फ़िल्म ये टुकड़ा दूसरे से तो थोड़ा बड़ा है उसने
थोड़ा सोचा और फिर उस बड़े हिस्से को तोड़कर अपने मुँह मेँ रख लिया बिल्लियाँ देखती रही पर कुछ नहीं बोली फिर उसने अपने बाएं हाथ में रखे टुकड़े को देखा फिर बोला अरे अब तो ये टुकड़ा दूसरे से बड़ा है उसने उसमें से बड़ा हिस्सा तोड़ा और वापस अपने मुँह मेँ रख लिया बिल्लियों ने वापस
बंदर को देखा मगर कुछ नहीं बोला बंदर ऐसे ही रोटी के टुकड़े तोड़ता गया जब तक उसने सारी रोटी खत्म ना कर दी बिल्लियों ने उसे गुस्से से देखा और गुर्राया बंदर ज़ोर से हँसा और पेड़ पर वापस चला गया
तो बच्चों यह कहानी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और आपको किस टाइप की स्टोरी चाहिए वह भी बताये ता कि आपकी पसंद के अनुसार हम आपको कहानी दे सके धन्यवाद
Comments
Post a Comment