Skip to main content

436 लोगों को मारकर रचा इतिहास | The World Most Eating Man Tigress

436 लोगों को मारकर रचा इतिहास कहानी |The World Most Eating Man Tigress

436 लोगों को मारकर रचा इतिहास कहानी | The World Most Eating Man Tigress


436 लोगों को मारकर रचा इतिहास The World Most Eating Man Tigress

436 लोगों को मारकर रचा इतिहास : अगर आप जंगल में या किसी टाइगर रिज़र्व में टाइगर्स को देखने के लिए जाते हो और आपको टाइगर दिख जाता है तो ये मत सोचिए की आपको टाइगर आसानी से दिख गया दरअसल जीस टाइगर को आप देखते हो वो टाइगर खुद चाहता है कि आप उसे देखे यानी टाइगर इंसानों के सामने 


तभी आता है जब वो चाहता है कुछ दिन पहले ऐमज़ॉन प्राइम पर एक फ़िल्म रिलीज हुई उस फ़िल्म का नाम है शेरनी उस फ़िल्म में वन विभाग का कर्मचारी एक डाइअलॉग बोलता है जब कोई इंसान किसी जंगल में टाइगर को देखने के लिए सौ बार जाता है तो हो चाहे उस इंसान को टाइगर एक बार दिख 

यह भी पढ़े चूहा और शेर की कहानी

जाए पर एक बात तय है कि नाइंटी नाइन बार टाइगर ने उस इंसान को देख लिया है टाइगर की इन खूबियों को बताने के पीछे का जो कारण है वो ये है की इन खूबियों का इस्तेमाल एक आदमखोर टाइगर बखूबी करता है और तब जब वन विभाग की पूरी टीम उसे पकड़ने के लिए जुट जाती है ऐसे 

यह भी पढ़े गाय और शेर की कहानी

मामलों में गवर्नमेंट के करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं वन विभाग के कर्मचारी उसे पकड़ने के लिए दिन महीने गुजार देते हैं इसके बावजूद भी एक आदमखोर टाइगर पकड़ में नहीं आता और और अगर पकड़ में आ भी जाता है तो तब तक वो टाइगर काफी सारे लोगों का काम तमाम कर चुका 

यह भी पढ़े True Story Of Ranthambore Tiger

रहता है एक आदमखोर टाइगर बनने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं अक्सर आपने इस बात पर नोटिस किया होगा जब किसी इंसान के सामने कोई ऐसा जीवा जाता है जिसे उसने कभी देखा ही ना हो तो वैसे सिचुएशन में अगर जीव छोटा या कम ताकतवर रहा तो इंसान उसे मार देता है 

यह भी पढ़े सोने की चिड़िया की कहानी

और अगर वही जीव बड़ा रहा तो इंसान उसे देखकर भाग जाता है कोई भी इंसान ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसे लगता है कि उस जीव से उसे खतरा हो सकता है ठीक ऐसे ही टाइगर भी करता है फर्क सिर्फ इतना है की इंसान केवल एक बार मारता है और टाइगर एक बार मारने के बाद बार 


बार मारता है और ऐसे ही बार बार लगातार मार मार कर एक चम्पावत नाम की टाइगर्स ने चार सौ छत्तीस लोगों को मार डाला कैसे मारा और क्यों मारा इस आर्टिकल मेंआपको मिल जायेगा नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है Harpal और स्वागत हैं मेरी "Harpal K Storys" Website में एक 


आदमखोर टाइगर कितना खतरनाक होता है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उसे पकड़ने या मारने के लिए नेपाल की सरकार ने उस टाइगर के पीछे आर्मी लगा दी उस टाइगर ने नेपाल में लगभग दो सौ लोगों को मारकर जो आतंक मचाया था उस आतंक को देखकर वहाँ की सरकार 


के पास और कोई ऑप्शन नहीं बचा था और मजबूरन उस टाइगर को मारने के लिए आर्मी वालों को बुलाना पड़ा इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी आदमखोर टाइगर को मारने के लिए आर्मी वालों को बुलाना पड़ा पर अफसोस की आर्मी वाले भी उस टाइगर का कुछ बिगाड़ 


नहीं पाए पर उस टाइगर ने आर्मी वालों का बहुत कुछ बिगाड़ दिया था इससे पहले की उस आदमखोर टाइगर के हाथों आर्मी के और जवान मारे जाते आर्मी वालों ने उस टाइगर से बचने के लिए एक संगठन बनाया और उसे उसकी टेरिटोरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया यानी आर्मी के 


जवानों ने उस टाइगर को सारदा नदी के किनारे तक भगा दिया इस नदी का आधा हिस्सा नेपाल में है और आधा हिस्सा इंडिया में है शारदा नदी तक पहुंचने का मतलब है की वो टाइगर इन्डिया में अपने कदम रख चुकी थी नेपाल में उस टाइगर ने अब तक जो कुछ भी किया वो एक ट्रेलर था 


असली पिक्चर तो इंडिया में आने के बाद शुरू होती है नेपाल से निकल जाने के बाद उस आदमखोर टाइगर ने उत्तराखंड के कुमाऊं जिले में आतंक मचाना शुरू कर दिया इस टाइगर के हमले से मरने वालों में सबसे ज्यादा गिनती औरतों और बच्चों की थी इसके पीछे यह कारण है कि घर 


के पालतू जानवरों के लिए चारा लाना और घर में खाना पकाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करने का काम ज्यादातर बच्चे और औरतें ही करते हैं इसीलिए उस आदमखोर टाइगर को रात का इंतजार नहीं करना पड़ता था और वो टाइगर दिनदहाड़े लोगों को मारकर अपना निवाला बनाने 


लगी थी लेकिन दिन की रौशनी में भी उस टाइगर को पकड़ पाना इतना आसान नहीं था कुछ लोग तो ये तक मानने लगे थे कि चम्पावत गांव में किसी चुड़ैल का साया पड़ गया है जो लोगों के खून की प्यासी है लेकिन उन लोगों की जान का दुश्मन कोई भूत नहीं बल्कि एक आदमखोर बाघिन थी 


जिसने नेपाल में दो सौ लोगों को मारने के बाद अब हिंदुस्तान में दो सौ छत्तीस लोगों को मारकर पूरे कुमाऊं जिले में आतंक मचा कर रखा था टाइगर ने लोगों के दिलों में इतना डर पैदा कर दिया कि उस टाइगर के जीस भी इलाके में होने की खबर मीलती थी वो इलाका पूरा सुनसान 


हो जाता था फाइनली उस टाइगर को मारने के लिए उस समय के सबसे मशहूर शिकारी है जिम कॉर्बेट को सामने आना पड़ा इससे टाइगर को मारने के लिए जिम कॉर्बेट ने कई प्लैन बनाया है लेकिन हर बार वो टाइगर जिम कॉर्बेट को यह याद दिलाती थी कि यह जंगल उसका है और इस जंगल में राज़ भी उसी का चलता है उस आदमखोर टाइगर 


ने आखिरी शिकार एक सोलह साल की लड़की का किया जो कि जंगल में लकड़ियां इकट्ठा करने गई थी जिम कॉर्बेट को इस घटना की सूचना मिलते ही उसने तुरंत और एक प्लैन बनाया और जीस लोकेशन से उसे टाइगर ने लड़की को उठाकर ले गई थी वहाँ से काँर्बेट ने खून के धब्बों का पीछा करना शुरू कर दिया बाघिन अपने शिकार को जंगल 


में काफी अंदर तक ले गई थी और काँर्बेट लाश के घसीटे जाने के निशानों का पीछा करते करते टाइगर के काफी करीब पहुँच गया उस टाइगर को मार पाना कोई आसान काम नहीं था कॉर्बेट टाइगर के करीब तो पहुँच गया लेकिन उसे टाइगर ने कॉर्बेट पर ही हमला कर दिया दो गोलियां चलाने के बाद किसी तरह जिम कॉर्बेट को भागने का मौका 


मिल गया अगले दिन सुबह जिम कॉर्बेट ने चंपावत के तहसीलदार और गांव के तमाम लोगों की मदद से फाइनली उस आदमखोर टाइगर को मार गिराया गवर्नमेंट के आंकड़ों के मुताबिक उस टाइगर ने 436 लोगों को मारा था पर ऐसा 


माना जाता है कि उस टाइगर ने पांच सौ से भी ज्यादा लोगों को मारा था टाइगर के हमलों में अब तक सबसे ज्यादा इंसानों की जान लेने वाली इस बंगाल टाइगर इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है


Comments

Popular posts from this blog

चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids

चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids तो बच्चों आज कि कहानी में हम चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids पढ़ेंगे बच्चों इस कहानी को जरूर पढ़िएगा इस कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो चलिए कहानी पढ़ते हैं विस्तार से चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids एक समय की बात है एक शेर था जो जंगल पर राज करता था एक दिन खाने के बाद एक पेड़ के नीचे सो गया एक छोटे से चूहे ने उसे दिखा और सोचा कि उसके साथ खेलने में मजा आएगा चूहा सोते हुए सर पर चलने लगा वह पूछू के ऊपर दौड़ने लगा शेर गुस्से में दहाड़ता हुआ उठा उसने अपने बड़े पंजों की मदद से चूहे को पकड़ लिया चूहा बहुत झटपट आया पर भागना सका शेरनी चूहे को खाने के लिए अपने बड़े दांत निकले चूहा बहुत डर गया था चूहा बोला   हे राजा मैं बहुत डर गया हूं कृपया मुझे मत खाइए इस बार मुझे माफ कर दीजिए प्लीज मैं कभी नहीं भूलूंगा शायद में जरूरत पड़ने पर आपकी मदद कर दूं चूहे की बात सुनकर शेर हंसने लगा और उसने अपना पंजा खोल दिया और उसे जाने दिया इसे भी पढें गाय और शेर की कहानी यह भी पढ...

गाय और शेर की कहानी एक अद्भुत कहानी

  गाय और शेर की कहानी एक अद्भुत कहानी Story Of Cow And Lion तो बच्चों आज हम गाय और शेर की कहानी Story Of Cow And Lion पढ़ेंगे इस कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो कहानी को जरुर पढ़ियेगा गाय और शेर की कहानी Story Of Cow And Lion एक पहाड़ी के नीचे रामगढ़ नाम का एक गांव था गांव के सारे जानवर हरी घास खाने के लिए सुबह उसी पहाड़ी के ऊपर बसे जंगल में जाते और शाम होते होते घर वापस आ जाते थे हर दिन की तरह लक्ष्मी नाम की एक गाय अन्य गायों के साथ उसी पहाड़ी के जंगल में घास खाने के लिए गई थी वह हरी घास खाने में इतनी ज्यादा प्रसन्न थी कि वह कब एक शेर की गुफा के पास पहुँच गई उसे पता भी नहीं चला शेर अपने गुफा में सो रहा था और वह पिछले दो दिनों से भूखा भी था जैसे ही लक्ष्मी शेर की गुफा के पास पहुंची गाय की खुशबू से शेर की नींद खुल गई  वह शेर धीरे धीरे गुफा से बाहर आया और गुफा के बाहर गाय देखकर खुश हो गया शेर ने मन ही मन सोचा की आज उसकी दो दिनों की भूख मिट जाएगी वह इस तंदुरुस्त गाय का ताजा मांस खाएगा और यह सोचकर उसने एक तेज दहाड़ लगायी लक्ष्मी शेर की दहाड़ सुनकर डर जाती है  जब वह अपने...

Akbar Birbal Ki Kahani Hindi Mai - Akbar Birbal Ki Story - Akbar Birbal Ki Kahani In English

  Akbar Birbal Ki Kahani Hindi Mai Akbar Birbal Ki Kahani Hindi Mai: Paragraph तो चलिए शुरू करते हैं Akbar Birbal Ki Kahani Hindi Mai  एक दिन दरबार में बीरबल अच्छे कर्मों पर आधारित एक कहानी सुना रहे थे। बीरबल ने बताया कि एक साधु को उसके अच्छे कर्मों के कारण स्वर्ग मिला और उसकी आत्मा को मुक्ति हुई। बादशाह अकबर ने सवाल किया कि क्या स्वर्ग सचमुच होता है। बीरबल ने कहा कि हाँ, स्वर्ग का अस्तित्व होता है। अकबर ने कहा कि तो फिर हमें भी स्वर्ग ले चलो आगे क्या हुआ जानने के लिए कहानी को पूरा पढ़े एक दिन दरबार में बीरबल अच्छे कर्मों पर आधारित एक कहानी सुना रहे थे बीरबल  तो इसका परिणाम ये निकला कि उस साधु को स्वर्ग में जगह मिल गई और उसकी आत्मा को मुक्ति इस पर सोच विचार कर बादशाह अकबर बोले अकबर  कहानी तो बढ़िया बीरबल परन्तु क्या सच में स्वर्ग जैसी कोई चीज़ होती है बीरबल  जी हुज़ूर स्वर्ग का अस्तित्व होता है अकबर  अगर तुम इतने विश्वास के साथ कह रहे हो तो क्यों ना तुम हमें भी वहाँ ले चलो हम भी तो देखें स्वर्ग कैसा होता है बीरबल  पर बादशाह वो ये सुन शातिर मंत्री तुरंत उठ...