Sone Ki Chidiya Ki Kahani - सोने की चिड़िया की कहानी
दोस्तों आज में आपको Sone Ki Chidiya Ki Kahani सोने की चिड़िया की कहानी के बारे में बताऊंगा वो भी हिंदी में अपने बचपन में कई कहानी सुनी होगी पर आज की इस Sone Ki Chidiya Kahani से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो सोने की चिड़िया कहानी जरूर पढ़ें तो चलिए चिड़िया की कहानी पढ़ते हैं
Sone Ki Chidiya Ki Kahani
सोने की चिड़िया की कहानी
उसने विशाल पेड़ के नीचे कुछ देर आराम करने का फैसला किया जिसपर सिंधु का रहता था बस जब शिकारी सोने लगा ही था तो पक्षी ने अचानक पेड़ के ऊपर से अपनी बूंद को गिरा दिया जो धरती पर गिरते ही सोने में बदल गयी शिकारी के चेहरे के ठीक बगल में सोने का टुकड़ा गिरा
और जब उसने देखा तो उसने चिड़िया की ओर देखा फिर से एक और टुकड़ा गिर गया और इस बार शिकारी ने जमीन पर इसे सोने में बदलते देखा इस सबने शिकारी को बहुत हैरान कर दिया था
शिकारी सोचने लगा : मैं कई वर्षों से पक्षियों को पकड़ रहा हूँ लेकिन कभी भी ऐसा पक्षी नहीं देखा या यहाँ तक कि ऐसे पक्षी के बारे में सुना भी नहीं जिनकी बूंद सोने में बदल जाती है यह है निश्चित रूप से एक विशेष पक्षी है जिससे मुझे पकड़ना है
यह भी पढ़े कौआ की सफलता की कहानी
यह भी पढ़े सारस और लोमड़ी की कहानी
दुख की बात यह थी कि जब शिकारी ने ऐसा सोचा तो सिंधु का को उसके बारे में पता नहीं था मैं अपने पेड़ पर आराम कर रहा था और शिकारी योजना बना रहा था शिकारी ने पेड़ पर एक जाल बहुत सावधानी से बिछा दिया जब पक्षी ध्यान नहीं दे रहा था और अंत में जाल में फंस गया जब पक्षी जाल में फंस गया
तो शिकारी ने उसे एक पिंजरे में डाल दिया और घर की ओर जाने लगा उसी समय
यह भी पढ़े चतुर लोमड़ी की कहानी
सिंधु का ने सोचा : कि जाल पर ध्यान ना देने के लिए मैं कितना लापरवाह था
और इसी कारण से बेचारा पकड़ा गया अपने घर जाते वक्त
शिकारी ने सोचा : अगर मैं इस पक्षी को रखूँगा तो मैं अमीर बन जाऊंगा और सभी को संदेह होगा की कुछ तो गडबड है किसी दिन किसी को पक्षी की सच्चाई पता चलेगी और फिर वे राजा को पक्षी के बारे में बताएंगे फिर मुझे इसे राजा को देना होगा लेकिन अगर मैं पक्षी को सीधे ही राजा के सामने पेश करता हूँ तो वह मुझे इस पक्षी के बदले कुछ कीमती चीज़ देंगे यह मेरे लिए बेहतर काम करेगा मैं अपना शेष जीवन राजा की दी गयी वस्तु के सहारे जी सकता हूँ
योजना के अनुसार वे सीधे राजा के महल में गया और राजा को सारी बात बताई
उसने राजा को पक्षी दिखाया और राजा एक ऐसे विशेष पक्षी को देखकर बहुत खुश हुआ जिसकी बूंद सोने में बदल जाती है
उसने अपने नौकर को बुलाया
राजा : इस पक्षी की उचित देखभाल करो उसे एक शानदार पिंजरे में रखो और उसे भरपूर भोजन और पानी दो सुनिश्चित करें की वह दूर नहीं हो वह मेल का शाही पक्षी होगा और अपनी बूंदों से मुझे कई दौलत देगा
अचानक राजा के मंत्रियों में से एक राजा के पास पहुंचा
और बोला : राजा जी एक पक्षी की बूंदें सोने में कैसे बदल सकती है ये तो असंभव है आप इस राह चलते शिकारी पर कैसे भरोसा कर सकते हैं जिसे कोई ज्ञान नहीं है मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप पिंजरे को खोलें और पक्षी को दूर जाने दे और इस शिकारी को ऐसी झूठी जानकारी देने के लिए दंडित करें
राजा ने अपने विश्वसनीय और बुद्धिमान मंत्री के शब्दों पर विचार किया
राजा : और ये सच था हाँ कोई पक्षी सोने की बूँदें कैसे दे सकता है मैंने इसे अपनी आँखों से भी नहीं देखा यह शिकारी शायद बदले में पैसा चाहता है
राजा ने पहरेदारों को शिकारी को गिरफ्तार करने और पक्षी को छोड़ने का आदेश दिया जैसे ही पक्षी मुक्त हुआ वह उड़ कर पास के एक दरवाजे के शीर्ष पर पहुँच गया और वहाँ बैठ गया अचानक उसने अपनी बूंदों को गिराया जो सोने में बदल गई राजा और उनके मंत्रियों सहित सभी ने ये देखा और चौंक गए राजा को पता था कि उसने एक गलती की है और तुरंत अपने पहरेदारों को पक्षी को पकड़ने का आदेश दिया मगर बहुत देर हो चुकी थी
सिंधु का आकाश में उड़ गया और उसने खुद को फिर से लापरवाह नहीं होने का वादा किया उसने दूसरे पहाड़ पर एक नए स्थान के लिए उड़ान भरी जहाँ कोई भी उसे फिर से पकड़ना पाए
सीख : तो बच्चो इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मीलती है की चाहे कुछ कितना भी असंभव लगे हमें उसकी पूरी तरह जांच करनी चाहिए
और आपको यह कहानी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइए और आपको कैसी कहानी चाहिए वह भी बताएं ताकि आपकी पसंद के अनुसार हम आपको आपकी पसंदीदा कहानी दे सके धन्यवाद
Comments
Post a Comment