सारस और लोमड़ी की कहानी | Saras Aur Lomdi Ki Kahani | Story Of The Stork And The Fox
तो बच्चों आज हम सारस और लोमड़ी की कहानी हिंदी में बताऊंगा तो इस कहानी को जरूर पढ़िएगा इस कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
Saras Aur Lomdi Ki Kahani
सारस और लोमड़ी किसी जंगल में एक सारस और लोमड़ी रहते थे धीरे धीरे उन दोनों में मित्रता हो गई लोमड़ी बहुत चालाक थी पर सारस बहुत सीधा था एक दिन लोमड़ी ने सारस से कहा मित्र कल तुम्हें मेरे घर पर भोजन करना है सारस ने उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया अगले दिन सारस लोमड़ी के घर पहुंचा लोमड़ी ने खीर बनायी थी
यह भी पढ़े बदसूरत बत्तख की कहानी
यह भी पढ़े होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी
Story Of The Stork And The Fox
और उसे दो फैली थालियों में परोसा था दोनों मित्र खीर खाने बैठे लोमड़ी थोड़ी ही देर में खीर चट कर गई परंतु बेचारा सारस अपनी लंबी चोंच से खीर ना खा सका और भूखा ही रह गया उसने मन ही मन में लोमड़ी से अपने इस अपमान का बदला लेने का निश्चय किया कुछ दिनों के बाद एक दिन सारस ने लोमड़ी से कहा बहन कल तुम हमारे घर खाने पर आना लोमड़ी ने खुशी खुशी उस का निमंत्रण स्वीकार कर लिया और अगले ही दिन उसके घर पहुँच गए सारस ने खीर बनायी और
दो लंबी गर्दन वाले बर्तनों में परोसी सारे सपने लंबी चोट से खीर साफ कर गया लेकिन लोमड़ी ना खा सकें और भूख ही रह गई वहाँ अपने पिछले व्यवहार पर बहुत शर्मिंदा हुई
यह भी पढ़े सोने की चिड़िया की कहानी
यह भी पढ़े चतुर ऊँट और लोमड़ी की कहानी
यह भी पढ़े चतुर लोमड़ी की कहानी
तो बच्चों ये स्टोरी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइए और आपको कैसी स्टोरी पसंद है वह भी जरूर बताइए ताकि आपकी पसंद के अनुसार हम आपको आपकी पसंद की कहानी दे सके धन्यवाद
Comments
Post a Comment