Skip to main content

चतुर ऊँट और लोमड़ी की कहानी

 चतुर ऊँट और लोमड़ी की कहानी हिंदी में - Clever Camel and Fox Story in Hindi


दोस्तों आज में आपको Clever Camel and Fox Story - चतुर ऊँट और लोमड़ी की कहानी के बारे में बताऊंगा वो भी हिंदी में

चतुर ऊँट और लोमड़ी की कहानी

यह भी पढ़े बदसूरत बत्तख की कहानी

यह भी पढ़े होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी

एक समय की बात है दो दोस्त थे एक और एक गीदड़ गर्म दोपहर का समय था जब दोनों एक तरबूज के खेत से जा रहे थे वो दोनों सौभाग्यशाली थे जो उन्हें तरबूज खाने का मौका मिला अपना पेट भरने के बाद गेदर चिल्लाने लगा ने उसे चिल्लाने से मना किया क्योंकि इस वजह से तो कोई आकर उन्हें पकड़ सकता था मगर की दर बोला अरे खाने के बाद गाना गाना सेहत के लिए अच्छा होता है तभी एक किसान ने गीदड़ की चिल्लाने की आवाज सुनी और अपने खेत की ओर लाठी लेकर दौड़ा किसान को देखते ही गीदड़ झपट फरार हो गया किसान गीदड़ को पकड़ नहीं पाया तो उसने ज़ोर से ऊंट को लाठी से मारा एक दिन बीता और गीदड़ और ऊंट साथ में टहल रहे थे ऊंट को तालाब में तैरने जाना था तो उसने गीदड़ को उसकी सवारी करने का प्रस्ताव रखा गीदड़ दो खुशी से मान गया और सोचने लगा की वो आराम करेगा और ऊंट की पीठ पर बैठ के पानी का भी लुत्फ उठा येगा फिर जैसे ही वो तालाब में आये ऊंट ने अचानक डुबकी लगाई जब वो ऊपर आये की दर ने कहा अरे भाई डुबकी ना लगाओ नहीं तो मैं डूब जाऊंगा उठने वापस डुबकी लगाई और की दर ने फिर की कृप्या डुबकी ना लगाव मैं सांस नहीं ले पा रहा हूँ ऊंट रुका और फिर बोला डुबकी लगाना तो अच्छी बात है इससे मांसपेशियों में जान आती है ऐसा बोलकर उसने फिर से एक डुबकी लगाई और गीदड़ बेचारा हाफ का ही रहा

Comments

Popular posts from this blog

चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids

चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids तो बच्चों आज कि कहानी में हम चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids पढ़ेंगे बच्चों इस कहानी को जरूर पढ़िएगा इस कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो चलिए कहानी पढ़ते हैं विस्तार से चूहा और शेर की कहानी Story of The Mouse And The Lion For Kids एक समय की बात है एक शेर था जो जंगल पर राज करता था एक दिन खाने के बाद एक पेड़ के नीचे सो गया एक छोटे से चूहे ने उसे दिखा और सोचा कि उसके साथ खेलने में मजा आएगा चूहा सोते हुए सर पर चलने लगा वह पूछू के ऊपर दौड़ने लगा शेर गुस्से में दहाड़ता हुआ उठा उसने अपने बड़े पंजों की मदद से चूहे को पकड़ लिया चूहा बहुत झटपट आया पर भागना सका शेरनी चूहे को खाने के लिए अपने बड़े दांत निकले चूहा बहुत डर गया था चूहा बोला   हे राजा मैं बहुत डर गया हूं कृपया मुझे मत खाइए इस बार मुझे माफ कर दीजिए प्लीज मैं कभी नहीं भूलूंगा शायद में जरूरत पड़ने पर आपकी मदद कर दूं चूहे की बात सुनकर शेर हंसने लगा और उसने अपना पंजा खोल दिया और उसे जाने दिया इसे भी पढें गाय और शेर की कहानी यह भी पढ...

चतुर लोमड़ी की कहानी - Chatur Lomdi Ki Kahani - Story Of The Clever Fox

चतुर लोमड़ी की कहानी - Chatur Lomdi Ki Kahani - Story Of The Clever Fox तो हेलो दोस्तों आज मैं आपको चतुर लोमड़ी की कहानी - Chatur Lomdi Ki Kahani - Story Of The Clever Fox  के बारे में बताऊंगा वो भी हिंदी में चतुर लोमड़ी की कहानी - Chatur Lomdi Ki Kahani - Story Of The Clever Fox एक बार एक घने जंगल में था एक शेर | शेर था बहुत भूखा और शिकार करने की हालत में नहीं था | शेर ने काफी कुछ दिनों से कुछ खाया नहीं | तो उसने सोचा कि आज तो कुछ ना कुछ खाना ही पड़ेगा | अपने गुफा से बाहर निकला शिकार करने | जब वो जंगल में ढूँढ रहा था | तब अचानक से उसको एक पेड़ के नीचे सोती हुई गाय नजर आयीं | शेर ने सोचा की ये अच्छा मौका है गाय को पकड़ने के लिए | धीरे से चोरी छुपे शेर गाय की ओर गया | पास पहुंचते ही गाय ने शेर की परछाई देख ली | और तुरंत वहाँ से अपने गायों के झुंड के पास भाग गई | जब शेर उन गायों के पास गया | तो देखा कि बहुत सारे साथ में थे | शेर अकेला था और उसे लगा कि वह शिकार नहीं कर पायेगा | अतः वो वापस चला गया | अगले दिन फिर से शेर शिकार पर निकला | पास मैं एक हिरण को देखकर उसका पीछा करने लगा | बहुत ...

गाय और शेर की कहानी एक अद्भुत कहानी

  गाय और शेर की कहानी एक अद्भुत कहानी Story Of Cow And Lion तो बच्चों आज हम गाय और शेर की कहानी Story Of Cow And Lion पढ़ेंगे इस कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो कहानी को जरुर पढ़ियेगा गाय और शेर की कहानी Story Of Cow And Lion एक पहाड़ी के नीचे रामगढ़ नाम का एक गांव था गांव के सारे जानवर हरी घास खाने के लिए सुबह उसी पहाड़ी के ऊपर बसे जंगल में जाते और शाम होते होते घर वापस आ जाते थे हर दिन की तरह लक्ष्मी नाम की एक गाय अन्य गायों के साथ उसी पहाड़ी के जंगल में घास खाने के लिए गई थी वह हरी घास खाने में इतनी ज्यादा प्रसन्न थी कि वह कब एक शेर की गुफा के पास पहुँच गई उसे पता भी नहीं चला शेर अपने गुफा में सो रहा था और वह पिछले दो दिनों से भूखा भी था जैसे ही लक्ष्मी शेर की गुफा के पास पहुंची गाय की खुशबू से शेर की नींद खुल गई  वह शेर धीरे धीरे गुफा से बाहर आया और गुफा के बाहर गाय देखकर खुश हो गया शेर ने मन ही मन सोचा की आज उसकी दो दिनों की भूख मिट जाएगी वह इस तंदुरुस्त गाय का ताजा मांस खाएगा और यह सोचकर उसने एक तेज दहाड़ लगायी लक्ष्मी शेर की दहाड़ सुनकर डर जाती है  जब वह अपने...