चतुर ऊँट और लोमड़ी की कहानी हिंदी में - Clever Camel and Fox Story in Hindi
दोस्तों आज में आपको Clever Camel and Fox Story - चतुर ऊँट और लोमड़ी की कहानी के बारे में बताऊंगा वो भी हिंदी में
यह भी पढ़े बदसूरत बत्तख की कहानी
यह भी पढ़े होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी
एक समय की बात है दो दोस्त थे एक और एक गीदड़ गर्म दोपहर का समय था जब दोनों एक तरबूज के खेत से जा रहे थे वो दोनों सौभाग्यशाली थे जो उन्हें तरबूज खाने का मौका मिला अपना पेट भरने के बाद गेदर चिल्लाने लगा ने उसे चिल्लाने से मना किया क्योंकि इस वजह से तो कोई आकर उन्हें पकड़ सकता था मगर की दर बोला अरे खाने के बाद गाना गाना सेहत के लिए अच्छा होता है तभी एक किसान ने गीदड़ की चिल्लाने की आवाज सुनी और अपने खेत की ओर लाठी लेकर दौड़ा किसान को देखते ही गीदड़ झपट फरार हो गया किसान गीदड़ को पकड़ नहीं पाया तो उसने ज़ोर से ऊंट को लाठी से मारा एक दिन बीता और गीदड़ और ऊंट साथ में टहल रहे थे ऊंट को तालाब में तैरने जाना था तो उसने गीदड़ को उसकी सवारी करने का प्रस्ताव रखा गीदड़ दो खुशी से मान गया और सोचने लगा की वो आराम करेगा और ऊंट की पीठ पर बैठ के पानी का भी लुत्फ उठा येगा फिर जैसे ही वो तालाब में आये ऊंट ने अचानक डुबकी लगाई जब वो ऊपर आये की दर ने कहा अरे भाई डुबकी ना लगाओ नहीं तो मैं डूब जाऊंगा उठने वापस डुबकी लगाई और की दर ने फिर की कृप्या डुबकी ना लगाव मैं सांस नहीं ले पा रहा हूँ ऊंट रुका और फिर बोला डुबकी लगाना तो अच्छी बात है इससे मांसपेशियों में जान आती है ऐसा बोलकर उसने फिर से एक डुबकी लगाई और गीदड़ बेचारा हाफ का ही रहा
Comments
Post a Comment