लालची कुत्ते की कहानी | Story Of Greedy Dog | Lalchi Kutte Ki Kahani
तो बच्चों आज में आपको लालची कुत्ते की कहानी हिंदी में बताऊंगा
लालची कुत्ते की कहानी
टॉमी नाम का कुत्ता एक दिन खुशी खुशी सैर पे निकला चलते चलते अचानक से उसको एक हड्डी नजर आया आसपास देखा तो उधर और कोई नहीं था तो टॉमी ने जल्दी से हड्डी को झपटा और किसी के देखने से पहले ही वहाँ से भाग गया भागते भागते अब टॉमी से रहा नहीं गया कोई सुनसान जगहStory Of Greedy Dog
की खोज में था ताकि वो किसी के साथ अपनी हड्डी साझा किए बिना खुद खाएं जल्द टॉमी एक लकड़ी के पुल के पास आया और उसको पार करने लगा पुल पार करते करते टॉमी की नजर नदी पर पड़ी तो उसको अपनी ही परछाई नजर आईं
यह भी पढ़े चूहा और शेर की कहानी
यह भी पढ़े बदसूरत बत्तख की कहानी
यह भी पढ़े कौआ की सफलता की कहानी
यह भी पढ़े गाय और शेर की कहानी
यह भी पढ़े होशियार बंदर चतुर बंदर की कहानी
यह भी पढ़े बुद्धिमान लोमड़ी की कहानी
यह भी पढ़े 436 लोगों को मारकर रचा इतिहास कहानी
Lalchi Kutte Ki Kahani
टॉमी को लगा कि वह एक और कुत्ता है मुँह में हड्डी लिए हुए अपनी हड्डी की परछाई को देख के लालची बन गया दूसरे कुत्ते को चुनौती देने की आस से टॉमी भोगने लगा परंतु अपना मुँह खोलते ही टॉमी की हड्डी नदी में गिर गई बुद्ध टॉमी हड्डी की खोने पर दुखी हो गया
यह भी पढ़े सारस और लोमड़ी की कहानी
यह भी पढ़े सारस और लोमड़ी की कहानी
यह भी पढ़े True Story Of Ranthambore Tiger
सिख : देखा बच्चों जो चीज़ उसकी थी ही नहीं उसको छीनने की आस में लालची कुत्ते ने जो कुछ पहले से ही था उसे भी खो दिया
तो बच्चों यह स्टोरी आपको कैसी लगे कमेंट में जरूर बताइए और अपनी पसंद की स्टोरी भी कमेंट में जरूर बताइए ताकि आपके पसंद के अनुसार हम आपको आपकी पसंद की स्टोरी दे सके धन्यवाद
सिख : देखा बच्चों जो चीज़ उसकी थी ही नहीं उसको छीनने की आस में लालची कुत्ते ने जो कुछ पहले से ही था उसे भी खो दिया
तो बच्चों यह स्टोरी आपको कैसी लगे कमेंट में जरूर बताइए और अपनी पसंद की स्टोरी भी कमेंट में जरूर बताइए ताकि आपके पसंद के अनुसार हम आपको आपकी पसंद की स्टोरी दे सके धन्यवाद
Comments
Post a Comment