Sone Ki Chidiya Ki Kahani - सोने की चिड़िया की कहानी दोस्तों आज में आपको Sone Ki Chidiya Ki Kahani सोने की चिड़िया की कहानी के बारे में बताऊंगा वो भी हिंदी में अपने बचपन में कई कहानी सुनी होगी पर आज की इस Sone Ki Chidiya Kahani से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो सोने की चिड़िया कहानी जरूर पढ़ें तो चलिए चिड़िया की कहानी पढ़ते हैं Sone Ki Chidiya Ki Kahani सोने की चिड़िया की कहानी एक बार एक पहाड़ की चोटी पर एक विशाल वृक्ष पर सिंधु का नाम का एक विशेष पक्षी रहता था पक्षी की खासियत यह थी की जब उसकी बूंद धरती पर गिरती थी तो वे शुद्ध सोने में बदल जाती थी वह इस पेड़ पर अकेला रहता था और शांति से वहाँ अपना जीवन व्यतीत कर खुश था एक दिन एक शिकारी पक्षियों की तलाश में पहाड़ की चोटी पर घूम रहा था कई घंटों के बाद जब वे किसी पक्षी को पकड़ने में सक्षम नहीं था तो उसने विशाल पेड़ के नीचे कुछ देर आराम करने का फैसला किया जिसपर सिंधु का रहता था बस जब शिकारी सोने लगा ही था तो पक्षी ने अचानक पेड़ के ऊपर से अपनी बूंद को गिरा दिया जो धरती पर गिरते ही सोने में बदल गयी शिकारी के चेहरे के ठीक बगल में सोने का टुकड़ा ...